scorecardresearch
 
Advertisement

Dhanbad: Judge की हत्या मामले में High Court ने लिया स्वतः संज्ञान, DGP से पूछा- राज्य में ये क्या हो रहा

Dhanbad: Judge की हत्या मामले में High Court ने लिया स्वतः संज्ञान, DGP से पूछा- राज्य में ये क्या हो रहा

झारखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए झारखंड के डीजीपी और धनबाद के एसएसपी से जवाब तलब किया है. हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से भी जवाब मांगा है. कोर्ट ने डीजीपी से पूछा कि राज्य में ये क्या हो रहा है. क्यों ना इस पूरे मामले को जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए. बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से करने की मांग की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Following the suspicious death of Dhanbad District Judge Uttam Anand, the judiciary and Bar across the country seem to have been shaken up, especially after initial reports indicated a suspicious angle.The Jharkhand High Court Chief Justice had taken cognizance of the incident on Wednesday evening, and asked senior police and district officials to remain present in the court on Thursday morning to give a report. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement