scorecardresearch
 
Advertisement

Dhanbad के जज Uttam Anand की मौत बनी पहेली, 'सिंह मैंशन' से जुड़ रही कड़ि‍यां

Dhanbad के जज Uttam Anand की मौत बनी पहेली, 'सिंह मैंशन' से जुड़ रही कड़ि‍यां

झारखंड के धनबाद के अपर जिला सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की बुधवार को एक ऑटो की टक्कर से मौत हो गई. इस मौत के पीछे किसी गहरी साजिश की बू आ रही थी इसलिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई. बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद सुबह की सैर पर निकले थे. तभी एक ऑटो ने उन्हें पीछे से बुरी तरह टक्कर मारी और मौके से भाग निकला. पहली नजर में यह मामला सड़क दुर्घटना का ही लग रहा था लेकिन CCTV फुटेज में साफ लगता है कि ये सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्या है. जिस अदालत के वो जज थे उसी अदालत में बाहुबलियों का केस चल रहा था, तो फिर सवाल उठना लाजिमी है कि क्या जज साहब को साजिश के तहत मारा गया और दिखाया गया कि ये हत्या नहीं हादसा है. देखिए ये रिपोर्ट.

An Additional District Judge (ADJ) of Dhanbad district was killed after being hit by an autorickshaw while he was on a morning walk on Wednesday. The incident was initially believed to be a hit-and-run case. But the case took a turn after the CCTV footage of the incident emerged. As per the reports, the cases of several powerful persons were going on in the same court in which he was a judge. So the question arises, whether the judge was killed or it is an accident?

Advertisement
Advertisement