झारखंड के दुमका में एक मनचले युवक ने सत्रह साल की बारहवीं की छात्रा को जिंदा जला दिया. पांच दिन बाद रांची में छात्रा की मौत हो गई. बढ़ते दबाव के बीच झारखंड सरकार ने गुनहगार को सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल का आश्वासन दिया है. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार गुनहगार को फांसी के फंदे तक पहुंचाएगी.
In Dumka, Jharkhand, a young man burnt alive a seventeen-year-old class 12 student. Five days later, the girl student died in Ranchi. Amidst increasing pressure, the Jharkhand government has assured a speedy trial to bring the guilty to justice. Watch this video.