दुमका के अंकिता सिंह हत्याकांड को लेकर अब सियासत गरमा गई है. विपक्ष के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा है कि दुमका की घटना से मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है. राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ 1000 से ज़्यादा मामले हुए हैं. यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक समुदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं.