झारखंड के दुमका में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सोरेन सरकार सवालों के घेरे में है. बीजेपी का आरोप है कि झारखंड में बांग्लादेशी मुसलमान लड़के, कम उम्र की दलित और जनजातीय लड़कियों का शोषण कर रहे है. बीजेपी का आरोप है कि हेमंत सोरेन बांग्लादेशी एंगल की जांच नहीं करा रहे. इसकी बजाए वो बीजेपी के सांसदों पर केस दर्ज करवा रहे हैं.
Jharkhand's Hemant Soren government is under scrutiny over the repeated crimes against minor girls in Dumka, Jharkhand. BJP alleges that Hemant Soren is not getting the Bangladeshi angle probed. Watch this video for more details.