झारखंड की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल की है. ईडी ने मांग की है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चल रहे ट्रायल को देखते हुए पूजा सिंघल को कोई अहम विभाग या सचिव पद न दिया जाए. पूजा सिंघल पर मनरेगा घोटाले में शामिल होने का आरोप है. 28 महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी और हाल ही में उनका निलंबन भी समाप्त किया गया था. ईडी का कहना है कि अगर उन्हें कोई महत्वपूर्ण पद दिया जाता है तो वे जांच को प्रभावित कर सकती हैं. देखें आज तक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये खास रिपोर्ट.