scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड में माइन‍िंग घोटाले में ED की एक्शन जारी, अब समन क‍िया गए साहिबगंज डीसी

झारखंड में माइन‍िंग घोटाले में ED की एक्शन जारी, अब समन क‍िया गए साहिबगंज डीसी

झारखंड के 1000 करोड़ के गैर-कानूनी माइनिंग मामले में ईडी ने साहबगंज के डीसी रामनिवास यादव को पूछताछ के लिए बुलाया. इससे पहले भी ईडी ने उन्हें 23 जनवरी को बुलाया था. उस वक्त उनसे 7 घंटे तक पूछताछ की गई थी. इस मामले में पूजा सिंघल के बाद रामनिवास यादव एक बड़ा नाम बताया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement