झारखंड के गढ़वा जिले में बरसों से मुर्दों के नाम पर राशन बांटा जा रहा है. सिर्फ गढ़वा जिले में ही अफसरों की नाक के नीचे लापरवाही के ऐसे 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि झारखंड में एक तरफ जिंदा लोग दाने-दाने के लिए भटक रहे है तो वहीं दूसरी तरफ मुर्दा सरकारी राशन खा रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.
In the Garhwa district of Jharkhand, rations are being distributed in the name of the dead for years. Only in the Garhwa district, more than 300 such cases of negligence have been revealed. Watch this report.