scorecardresearch
 
Advertisement

इस दुर्गा मंदिर के बाहर है मुस्ल‍िम पर‍िवारों की दुकान, चढ़ते हैं इनके बनाए झंडे

इस दुर्गा मंदिर के बाहर है मुस्ल‍िम पर‍िवारों की दुकान, चढ़ते हैं इनके बनाए झंडे

झारखंड़ में भी रामनवमी की तैयारियां जोरों पर है और महावीरी पताका से पूरा बाजार पटा हुआ है. हालांकि महावीरी पताका बनानेवाले मोहम्मद हसन , एहतेशाम और आसिफ की दुकान की चर्चा सबसे ज़्यादा है. उनके दुकान की पताका सबसे बड़े और आकर्षक होते है और उनकी मांग काफी रहती है. इस इलाके में वे धर्मिक सद्भावना का प्रतीक हैं. उनका कहना है कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. इस वीडियो में देखें आजतक संवाददाता की ये ख़ास रिपोर्ट

Advertisement
Advertisement