पेट्रोल की आसमान छूटी कीमतों से पूरा देश परेशान है. झारखंड के लोग भी इससे अछुता नहीं है. रांची में पेट्रोल की कीमतें 86 रूपये 85 पैसे तक पहुंच गई है. इस पर आम लोगों का कहना है कि इन कीमतों से उनके बजट पर खासा प्रभाव पड़ रहा है. जाहिर तौर पर इन कीमतों के बाद लोगों ने यह सोचना शुरू कर दिया है अगर इस तरह हालात रहे तो, फिर आगे उनके पास क्या रास्ता है. देखे रिपोर्ट.