scorecardresearch
 
Advertisement

हावड़ा: झारखंड के 3 विधायकों को 10 दिन की पुलिस रिमांड, कार से मिला था 50 लाख कैश

हावड़ा: झारखंड के 3 विधायकों को 10 दिन की पुलिस रिमांड, कार से मिला था 50 लाख कैश

50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार झांरखंड के तीन कांग्रेस विधायकों को हावड़ा जिला अदालत ने 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का निर्देश दिया है. शनिवार को तीनों विधायकों की गाड़ी से कैश मिला था. जिसके बाद तीनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. वहीं रविवार को एक्शन लेते हुए पार्टी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया था. कांग्रेस ने ये कार्रवाई रांची के खिजरी से विधायक राजेश कच्छप, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी के खिलाफ की. देखें ये रिपोर्ट.

Howrah court sent three Congress MLAs of Jharkhand to 10-day police remand. They were arrested with 50 lakh cash on saturday. On Sunday, the party suspended all three MLAs.

Advertisement
Advertisement