scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड: ज‍िस महिला फुटबॉल टीम की कप्तान के नाम पर बन रही सड़क, उसमें उसके ही माता-पिता मजदूर

झारखंड: ज‍िस महिला फुटबॉल टीम की कप्तान के नाम पर बन रही सड़क, उसमें उसके ही माता-पिता मजदूर

अष्टम उरांव भारतीय Under-17 टीम की कप्तान है और इन दिनों FIFA वर्ल्ड कप खेल रही हैं. लेकिन, अष्टम का पूरा परिवार गरीबी से संघर्ष कर रहा है. उनके गांव में पक्की सड़क नहीं थी तो उसका काम शुरू किया गया है. इस सड़क का नाम अष्टम के नाम पर रखा जाएगा. ये हैरानी वाली बात है कि इस सड़क को बनाने के लिए जो मजदूर काम कर रहे हैं, उनमें इस युवा खिलाड़ी के मां-बाप भी हैं. देखें.

Astam Oraon is the captain of the Indian women's Under-17 team and is playing the FIFA World Cup these days. But, the entire family of Astam is struggling with poverty. It is surprising that among the laborers who are working to build the road, which is going to be named on her, are the parents of the player. Watch this video for more.

Advertisement
Advertisement