झारखंड की राजधानी रांची में भी एम्स की स्थापना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यालय से पत्र आया है भूमि चिन्हित करने के लिए ताकि एम्स बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सके. रांची के सांसद ने अपने शहर में एम्स बनाने की पहल की थी. रांची के एमपी ने बताया कि वो तीन महीने पहले पीएम मोदी से मिले थे और उनसे आग्रह किया था कि झारखंड की राजधानी होने के नाते रांची में एम्स की स्थापना बहुत जरुरी है क्योंकि रांची से रोड, एयर, रेलवे कनेक्टिविटी पूरे देश में है. यहां से कई बड़े शहर भी पास में ही हैं. कई शहरों से लोग इलाज कराने रांची ही आते हैं. देखें रांची से सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.