झारखंड के नए विधानसभा भवन में अल्पसंख्यकों के लिए नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किए जाना का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक विरंची नारायण ने अल्पसंख्यक सदस्यों के लिए नमाज पढ़ने के लिए कमरा आवंटित किए जाने के बाद से अलग-अलग धर्मों के लिए भी कक्ष आवंटित करने की मांग उठाई है. बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा है कि नमाज के लिए जिस आदेश के जरिए कमरे को आवंटित किया गया है, उसे वापस ले लिया जाए, नहीं तो बीजेपी सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी. इसी मुद्दे को लेकर हाउस के बाहर बीजेपी के कई सारे विधायकों ने ढाल-मंजीरा लेकर प्रदर्शन किया. देखिए आजतक संवाददाता सुजीत झा की ये रिपोर्ट.