scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand Live Updates: 'हेमंत सोरेन के पास कोई जमीन नहीं', झारखंड में बहुमत परीक्षण के दौरान बोले चंपई सोरेन

Jharkhand Live Updates: 'हेमंत सोरेन के पास कोई जमीन नहीं', झारखंड में बहुमत परीक्षण के दौरान बोले चंपई सोरेन

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद चंपई सोरेन को JMM के विधायक दल का नेता चुना गया था. चंपई सोरेन ने बीते शुक्रवार को राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. झारखंड की नई सरकार को आज विधानसभा में बहुमत साबित करना है. झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. कोरोना के दौरान लॉकडाउन में हम देशभर में रहने वाले झारखंड के मजदूरों को हवाई जहाज से लेकर आए. उन्होंने कहा कि अगर हेमंत है तो हिम्मत है.

Former Jharkhand Chief Minister Hemant Soren was arrested by the Enforcement Directorate on January 31 in a money laundering case related to the land scam. After which Champai Soren was elected as CM. The new government of Jharkhand has to prove its majority in the Assembly today. Jharkhand's new Chief Minister Champai Soren, while presenting the confidence motion in the Assembly, said that an attempt was made to destabilize our government.

Advertisement
Advertisement