बारिश का मौसम लगभग जाने को है, लेकिन देशभर में कई जगहों से मानसूनी आफत की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. ऐसा ही कुछ हाल है झारखंड की राजधानी रांची का, जिसके आसपास के इलाकों में इस कदर बारिश हुई कि शहरों की सड़कों पर सैलाब है, व्यस्ततम सड़कें भी पानी में डूबीं हुई हैं. कुछ दिनों पहले ही रांची और उसके आस पास इस कदर बारिश हुई थी कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. मंदिरों से लेकर घर, दुकान और बाजार सबकुछ पानी में डूब गया था. क्या है ताजा हालात, आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार से जानिए ग्राउंड रिपोर्ट.