महाराष्ट्र में तो हंगामा ही बरपा है, मगर झारखंड में सवाल ये उठा कि हेमंत के साथ हिमंता ने खेल करने की कोशिश की. आरोप लगा कि हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने की साजिश रची गई, और ये आरोप इसलिए लगा क्योंकि झारखंड के कांग्रेस विधायकों के पास 50 लाख रुपए कैश मिले. उधर बीजेपी कह रही है कि करप्शन का कनेक्शन 10 जनपथ तक है. तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस कह रही है कि, बीजेपी ईडी, आईटी, सीबीआई के जरिए गैरबीजेपी शासित राज्यों में सरकार गिराने की साजिश रच रही है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.
A bag full of cash was recovered with 3 congress leaders in Jharkhand. It was alleged that a conspiracy was hatched to topple Hemant Soren's government. On the other hand, BJP is saying that the connection of corruption is up to 10 Janpath. Watch this full report.