झारखंड के चतरा से हैरान करने माला मामला सामने आया है. यहां प्लस टू उच्च विद्यालय में बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था और नया शौचालय के पुराने शौचालय को तोड़ दिया गया. अब छात्राओं को शौचालय के संकट का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छात्राएं घर से कम खाना और पानी पीकर आती हैं. ताकि स्कूल में उन्हें शौचालय के संकट का सामना न करना पड़े.
Girls studying in a government school in Jharkhand’s Chatra are eating bare minimum food and drinking little water so that they do not have to face toilet problems in school. The school officials broke old toilet without facilitating a new one.