बड़ी खबर है कि सीएम हेमंत सोरेन के घऱ से ED की टीम लौट गई है, इनके सबके बीच मुख्यमंत्री कार्यालय झारखंड ने ईडी को पत्र लिखा है और कहा कि कि 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पेश हो सकते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग औऱ खननघोटाले में हेमंत सोरेन से पूछातछ केलिए ईडी की टीम समन कर रही है लेकिन सोरेन पेश नहीं हो रहे हैं.