झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार 29 दिसंबर को अपने दो साल पूरे कर लेगी और इस दौरान सरकार लगातार विपक्ष की रडार पर रही है. किसी न किसी मुद्दे को लेकर ये सरकार विवदों में घिरी रही है चाहे भाषा विवाद हो या फिर विधान सभा का सत्र. कई ऐसे विवाद हैं जिसमें सरकार ने विपक्ष को उस पर उंगलियां उठाने का मौका दिया है. अब ऐसे में सरकार अपनी दो साल की उपलब्धियां गिनवाना चाहती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं को लेकर 30 सितंबर को मैराथन समीक्षा बैठक की गई. प्रोजेक्ट भवन सभागार में 16 प्रमुख विभागों की होने वाली बैठक में राज्य के सभी प्रमंडलीय आयुक्त, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. देखें आजतक के संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.