झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांचवीं बार ED के समन को नजरअंदाज करने का फैसला किया. जांच एजेंसी ने उन्हें राज्य में जमीन हड़पने से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट में दायर याचिका में ईडी के समन को चुनौती दी थी. उन्होंने हाई कोर्ट से जांच एजेंसी द्वारा जारी समन पर रोक लगाने का आग्रह किया.