प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. ईडी की टीम नई दिल्ली में सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची, लेकिन हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले। जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विभिन्न जिलों के झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ताओं ने रांची पहुंचकर प्रदर्शन किया. जेएमएम कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण एक हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.