झारखण्ड में कांग्रेस विधायकों ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. उनका कहना है की सरकार में शामिल चारों मंत्री नाकारा हैं. कांग्रेस पार्टी का आंतरिक संकट अब दूसरे राज्यों के साथ झारखंण्ड में भी देखा जा सकता है. कुछ विधायकों के समूह ने अब अपनी ही पार्टी के 4 विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराज़ विधायकों ने राहुल गांधी से दिल्ली मिलने जाने के लिए समय मांगा है. विधायकों का मानना है कि उनकी सुनवाई नहीं होती. जामताड़ा के विधायक इरफ़ान अंसारी के मुताबिक पार्टी के 9 विधायक एक साथ इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहे हैं. उनका मानना है की दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से इस बारे में चर्चा करना आवश्यक है.