पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुलिस ने शनिवार को झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों को भारी मात्रा में कैश के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद पुलिस को नोट गिनने की मशीन तक मंगानी पड़ी. इसको लेकर झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने आजतक से खास बातचीत की. झारखंड सरकार को अस्थिर करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस दिन से कहीं भी गैर-भाजपा सरकार बनती है, उसी दिन से ये प्रयास चालू हो जाता है. जो ये घटना सामने आई है, दुखद और निंदनीय है. देखें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने और क्या कुछ कहा.