देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रकिया 16 जनवरी से शुरू होने वाली है. ऐसे में झारखंड में भी टीकाकरण की प्रकिया के लिए तैयारियां पूरी हो गई है. उधर प्रदेश में ड्राई रन की प्रकिया भी पूरी हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले राज्य में डेढ़ लाख स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीनेशन होना है. इसके बाद पुलिस कर्मियों के टीकाकरण की प्रकिया पूरी की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में कुल 275 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. देखिए सत्यजीत कुमार की रिपोर्ट.