scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand: बार‍िश के चलते खेतों में सब्जियों छोड़ने को मजबूर Farmers, सरकार देगी मुआवजा?

Jharkhand: बार‍िश के चलते खेतों में सब्जियों छोड़ने को मजबूर Farmers, सरकार देगी मुआवजा?

साइक्लोन यास और तौकते का असर अब सब्जियों के फसलों पर दिखने लगा है. खेतों में अनुमान के मुताबिक सब्जियों की पैदावार हुई, लेकिन बारिश की वजह से बर्बाद हो चुके सब्जियों को खेतों में ही छोड़ने को मजबूर हैं. किसानों का कहना है कि इस बार बारिश की वजह से लॉकडाउन की वजह से किसानी को मार झेलनी पड़ी. खरीददार न मिलने और ट्रांसपोर्टन की सुविधा न होने की वजह से भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. वहीं सरकार का कहना है कि कृषि विभाग के आकलन के बाद किसानों के नुकसान की भरपाई की जाएगी. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement