झारखंड के सरायकेला में पुलिस की गाड़ी पर नक्सली हमला हुआ है. इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, झारखंड के सरायकेला में बाइक सवार हमलावरों ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी में 6 पुलिसकर्मी सवार थे. जिसमें पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए और बच निकला. वहीं हमले से बचकर एक पुलिसकर्मी भागकर तिरूडीह थाना पहुंचा.
Five policemen martyred on Friday in a Naxal attack in Saraikela district of Jharkhand. In the attack, two sub inspectors and three constables were shot. There were six policemen patrolling, in which five policemen martyred in this naxal attack.