scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड: धनबाद में दोस्त के सामने किया लड़की से गैंगरेप, एक गिरफ्तार

झारखंड: धनबाद में दोस्त के सामने किया लड़की से गैंगरेप, एक गिरफ्तार

झारखंड के धनबाद के महुदा थाना क्षेत्र में युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोपियों ने लड़की के दोस्त के सामने ही वारदात को अंजाम दिया और उसके दोस्त से मारपीट भी की. आरोपियों ने गैंगरेप की शिकायत करने पर लड़की को जान से मारने की धमकी दी. यह घटना 30 मार्च की बताई जा रही है. पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. देखिए ये वीडियो.

In the Mahuda of Dhanbad in Jharkhand, a girl was gang-raped. The accused committed the crime in front of the victim's friend and assaulted her friend as well. The accused also threatened to kill the girl if she complained of gang rape. Following the complaint of the girl, police have arrested one of the accused. Watch this video.

Advertisement
Advertisement