झारखंड सरकार को लगता है कि कोरोना काल के साइड इफेक्ट से निपटने का एकमात्र तरीका है कि राज्य में इन्वेस्टमेंट को बूस्ट किया जाए. इन्वेस्टमेंट को प्रमोट किया जाए. और औद्योगीकरण को बढ़ावा दिया जाए. तभी कोरोना के प्रभाव से उभरा जा सकता है. इसी दिशा में निवेशकों और उद्योगपतियों को लुभाने के लिए झारखंड सरकार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है. इंवेस्टर्स समिट का आयोजन 27 और 28 अगस्त को दिल्ली में होगा जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी हिस्सा लेंगे. इस बारे में पूरी जानकारी दे रहें हैं सत्यजीत कुमार. देखिए.