scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand: मरीज दूसरों के इस्तेमाल मास्क लगाने को मजबूर, ड्राइवर लगा रहा Oxygen Cylinder!

Jharkhand: मरीज दूसरों के इस्तेमाल मास्क लगाने को मजबूर, ड्राइवर लगा रहा Oxygen Cylinder!

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ-साथ अस्पतालों की हालात भी खराब होती जा रही. अलग-अलग शहरों से अस्पतालों की बदहाली की तस्वीरें सामने आ रही हैं. झारखंड के अस्पताल से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई, यहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मास्क नहीं हैं, जिसके चलते मरीजों को बारी-बारी मास्क लगाए जा रहे हैं. वहीं, जिस जनरल वार्ड में मरीजों को रखा गया है वहां मरीजों को ऑक्सीजन एक ड्राइवर लगा रहा है. मेडिकल स्टाफ की संख्या इतनी ज्यादा नहीं है इसलिए ड्राइवर ही लोगों को सिलेंडर लगा रहा है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.

As the covid situation in the country is getting out of control, the medical system is collapsing. In Jharkhand, patients are forced to use used oxygen masks.Not only this, the driver is setting up oxygen set-up for patients. Watch the video.

Advertisement
Advertisement