scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand Cash Seizure: कैश कांड में झारखंड के तीन विधायक हावड़ा में गिरफ्तार, गाड़ी से बरामद हुआ इतना कैश

Jharkhand Cash Seizure: कैश कांड में झारखंड के तीन विधायक हावड़ा में गिरफ्तार, गाड़ी से बरामद हुआ इतना कैश

हावड़ा में झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की SUV गाड़ी से नोटों का अंबार मिला है. कई बैग में रुपए भर कर ले जाए जा रहे थे. बताया जा रहा है कि SUV में तीनों विधायकों से जब्त रूपये करीब 50 लाख हैं, पुलिस अब इन रूपयों की जांच कर रही है. इस मामले में अब तक साफ नहीं हो पाया है कि रुपए कहां ले जाए जा रहे थे. उधर हावड़ा पुलिस ने झारखंड कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप, और नमन कोंगाडी के साथ साथ SUV के ड्राइवर और एक सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले का पर्दाफाश होते ही कांग्रेस ने अपने तीनों विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. देखें पूरी खबर.

West Bengal police have nabbed three Congress MLAs from Jharkhand who were traveling to Howrah with huge amount of cash in their car. The police are yet to count the cash and have arranged for note-counting machines to get the total amount. Watch this video for detailed information.

Advertisement
Advertisement