scorecardresearch
 
Advertisement

जमशेदपुर: नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे युवक, पेड़ में कार की टक्कर से मौत

जमशेदपुर: नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे थे युवक, पेड़ में कार की टक्कर से मौत

जमशेदपुर के बिष्टुपुर में एक अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई और वो पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में में कार में सवार 6 युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोग तेज आवाज सुनकर घरों से बाहर निकले. पुलिस का पता लगाने में जुटी है कि युवक कहां का रहने वाले थे. बताया जा रहा है कि नई साल का जश्न मना कर होटल से लौटते वक्त ये घटना घटी.

An uncontrolled car collided with a divider in Bishtupur, Jamshedpur and hit a tree. In this accident, 6 youths traveling in the car died. The collision was so strong that people came out of their houses after hearing the loud noise.

Advertisement
Advertisement