झारखंड में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के थाली में अब बच्चो को अंडा करी परोसने का फैसला लिया गया है. जाहिर है पहले हफ्ते में दो दिन उबले अंडे दिए जाते थे लेकिन बच्चों को न्यूट्रिशन और पौष्टिकता के साथ लजीज खाना मिले इस मकसद से ये प्रयोग शुरू किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों में ज्यादातर बच्चे weaker section से आते हैं लिहाजा सरकार की पहल से वे खुश दिखे.