झारखंड के गढ़वा में दुमका जैसा कांड देखने को मिला. गढ़वा में कसमुद्दीन ने दीपक को जिंदा जला दिया. इस घटना के बाद झारखंड की सोरेन सरकार एक बार फिर सवालों के घेरे में है. बीजेपी कह रही है कि राज्य में जिंदा जलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कसमुद्दीन बीच सड़क पर किसी से लड़ाई कर रहा था. दीपक पास से ही गुजर रहा था, उसने बीच बचाव करने की कोशिश की तो कसमुद्दीन ने पेट्रोल निकाला और दीपक पर छिड़क दिया और फिर आग लगा दिया कसमुद्दीन की इस क्रूरता से दीपक गंभीर रूप से झुलस गया. देखें ये वीडियो.
Jharkhand once again witnessed Dumka case in Garhwa where a Hindu youth named Deepak was ablaze by a Muslim man Kasmuddin over a dispute. Now, this has triggered politics and questions have been raised on the State Government. Watch this video.