scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्र का 18+ को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने का ऐलान, Jharkhand में गरमाई राजनीति

केंद्र का 18+ को मुफ्त वैक्सीन दिए जाने का ऐलान, Jharkhand में गरमाई राजनीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुफ्त वैक्सीन की घोषणा के बाद झारखंड में राजनीति गरमा गई है. सोमवार को अपने देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को केंद्र सरकार द्वारा मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी. आपको बता दें , अभी तक 18-44 आयु वर्ग के लिए राज्य सरकारें खुद वैक्सीन खरीदकर लोगों को मुफ्त में उपलब्ध करा रहीं थी, लेकिन अब वैक्सीन की खरीद केंद्र करेगा और राज्यों को देगा. झारखंड ने अब तक 18 प्लस के लिए वैक्सीन खरीदने में 47 करोड़ रुपये खर्च किये हैं. यहां के वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को वैक्सीन देने के लिए राज्य सरकार ने जो खर्च किया है, उसकी भरपाई केंद्र सरकार करे. देखिए ये रिपोर्ट.

Soon after PM Modi's announcement that free Covid-19 vaccines will be provided for the 18-44 age group, Jharkhand finance minister asked the Centre to reimburse the expenses incurred by the state to procure vaccines for young adults so far. The political debate has started in the state on the same issue. Watch the full report.

Advertisement
Advertisement