रांची में बीजेपी मुख्यालय को किले में बदल दिया गया है. भाजपा कार्यालय के बाहर बहुस्तरीय सुरक्षा की नियुक्ति की गई है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आरएएफ, बैरिकेडिंग, जिला पुलिस और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है. आरएएफ लाठी, शील्ड, प्रोटेक्टिव गियर, टियर गन, शॉक बैटन, एआरजी, गैस गन, एमएसएल, रबर बुलेट, बैलिस्टिक कार्ट्रिज, प्लास्टिक पैलेट, ग्रेनेड और वज्र से लैस है. RAF को झारखंड़ बंद के बाद भारत बंद के मद्दे नज़र लगाया गया है. देश भर में अग्निपथ को लेकर युवाओं में काफी उबाल है, कई जगहों पर हिंसा भी भड़की है. देखें रांची से सत्यजीत कुमार की ये खास रिपोर्ट.