scorecardresearch
 
Advertisement

Ranchi: सुर्ख‍ियों में 'BBA चाय वाला', ये है इनके छोटे-से स्टार्टअप की खास बात

Ranchi: सुर्ख‍ियों में 'BBA चाय वाला', ये है इनके छोटे-से स्टार्टअप की खास बात

झारखंड का एक चाय वाला आजकल सुर्खियों में है. रांची का BBA चाय वाला चर्चा का विषय बना हुआ है. ये छोटा सा स्टार्टअप शुरू किया गया है कुछ लड़कों द्वारा. इसका मकसद है अपना खर्चा निकालना और ये बताना कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. इस छोटे से दुकान की खास बात ये है कि यहां कोरोना वारियर्स, नर्स, डॉक्टर, सफाई कर्मचारियों को चाय मुफ्त मिलती है. बोकारो के रहने वाले विवेक प्रकाश रांची में ग्रेजुएशन कर रहे हैं और आगे जाकर सरकार जॉब के लिए तैयारी करना चाहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement