झारखंड में आदिवासी लड़कियां खुद को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए मधुबनी,कोहबर और सोहराय की कला में हाथ आजमा रही हैं. कामिनी सिन्हा नाम की महिला इन लड़कियों को रोजाना ट्रेनिंग देती हैं. वह बताती है कि पेंटिंग के अलावा वह इन लड़कियों को साड़ी बनाने की भी ट्रेनिंग दी जाती है. अब तक इस जगह पर सौ से ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग दिया जा चुका है. लड़कियों का भी मानना है कि इससे उन्हें स्वालंबी बनने का मौका मिल रहा है. देखें रिपोर्ट.
Tribal girls in Jharkhand are trying their hand in paintings of Madhubani, Kohbar and Sohray to make themselves self dependent. A women Kamini Sinha use to teach these girls. She said that besides painting, she also teach to make sarees to girls. Over a hundred people have been trained from this place. The girls in the training centre say that this is the only chance for them to become independent. Watch report.