scorecardresearch
 
Advertisement

Deoghar Ropeway Accident: 'भोलेबाबा की कृपा, बच गई जान', देखें क्या बोले देवघर रोपवे हादसे में बचे लोग

Deoghar Ropeway Accident: 'भोलेबाबा की कृपा, बच गई जान', देखें क्या बोले देवघर रोपवे हादसे में बचे लोग

झारखंड के देवघर में रोपवे हादसे से हड़कंप है. 21 घंटे से रेस्क्यू ऑपरशन चल रहा है, अब तक 19 लोगों को निकाला गया है. कल शाम 4 बजे देवघर में ये हादसा हुआ. रोप-वे में 48 लोग सवार थे, इनमें 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, वहीं, एक महिला की मौत की भी खबर है. वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं. हादसे की वजह टेक्नीकल चूक बताया जा रहा है. हादसा पत्थर से टकराने की वजह से हुआ. रामनवमी के कारण कल वहां भारी भीड़ थी. देखें वीडियो.

At least one person was killed and several others injured after two cable cars in a ropeway collided with each other at Trikut hills in Jharkhand's Deoghar district even as the Indian Air Force on Monday continued its operation to rescue 48 stranded tourists.

Advertisement
Advertisement