scorecardresearch
 
Advertisement

Jharkhand-Trikut Ropeway: ट्रॉलियों में ज्यादा भीड़ हादसे की वजह? देवघर हादसे पर उठे कई बड़े सवाल

Jharkhand-Trikut Ropeway: ट्रॉलियों में ज्यादा भीड़ हादसे की वजह? देवघर हादसे पर उठे कई बड़े सवाल

झारखंड के देवघर में हुए हादसे में करीब 4 दर्जन लोग रात भर ट्रॉली की केबिन और पहाड़ पर अंधेरों में फंसे रहे। इस रोपवे में फंसे लोगों को निकालने के लिये लगातार पिछले 21 घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कल शाम करीब चार बजे रोपवे में ट्रॉली पत्थर से टकराई थी जिसके बाद लोग हवा में ही लटके रह गये. लगभग 48 लोग इस रोपवे में फंसे हुए थे. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती ही ऊंचाई थी क्योंकि ये रोपवे काफी ऊंचाई पर जाकर फंसा था. रोप-वे में 48 लोग सवार थे, इनमें 19 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, वहीं, एक महिला की मौत की भी खबर है.

Rescue operation is going on continuously for the last 21 hours to rescue the people trapped in this ropeway of Deoghar. At around 4 pm yesterday, the trolley hit the stone in the ropeway, after which people were left hanging in the air. About 48 people were trapped in this ropeway. The biggest challenge in this rescue operation was the height as this ropeway was stuck at a great height.

Advertisement
Advertisement