पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से आम-आदमी परेशान है. जनता अब आवागमन के लिए वैकल्पिक तरीको की खोज कर रही है. इसी के तहत, झारखंड के युवा कामदेव पान ने एक वैकल्पिक गोगो बाइक का ईजाद किया है. बाइक की खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल की बिल्कुल जरूरत नहीं है, न ही इसके अंदर लगे बैट्री को चार्ज करने के लिए बिजली की आवश्यकता है. इस बाइक में साइकिलों की तरह पैडल लगे हुए हैं. जब भी कोई व्यक्ति पैडल मारना शुरू करेगा तो बैट्री अपने आप चार्ज हो जाएगी. जिसके बाद आप इस बाइक से घूमने का मजा ले सकते हैं. देखें रिपोर्ट.