scorecardresearch
 
Advertisement

अब झारखंड में पेपर लीक का दावा, मोबाइल फोन लेकर OMR शीट भरते दिखे अभ्यर्थी; VIDEO

अब झारखंड में पेपर लीक का दावा, मोबाइल फोन लेकर OMR शीट भरते दिखे अभ्यर्थी; VIDEO

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के बाद अब झारखंड में भी पेपर लीक का ताजा मामला सामने आया है. झारखंड में रविवार को परीक्षा थी. साढ़े तीन लाख बेरोजगार बैठे. लेकिन दावा है कि जामताड़ा समेत कई जगह पेपर लीक हो चुका था. यहां का एक वीडिो भी वायरल हुआ. वीडियो में अभ्यर्थियों के पास OMR शीट यानी आंसर शीट दिख रही है. वो मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement