राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के बाद अब झारखंड में भी पेपर लीक का ताजा मामला सामने आया है. झारखंड में रविवार को परीक्षा थी. साढ़े तीन लाख बेरोजगार बैठे. लेकिन दावा है कि जामताड़ा समेत कई जगह पेपर लीक हो चुका था. यहां का एक वीडिो भी वायरल हुआ. वीडियो में अभ्यर्थियों के पास OMR शीट यानी आंसर शीट दिख रही है. वो मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी कर रहे हैं.