scorecardresearch
 
Advertisement

झ‍िरी डंप‍िंग यार्ड के आसपास के बाश‍िंदों की मुसीबतें कैसे हो कम, Ranchi Mayor ने बताया

झ‍िरी डंप‍िंग यार्ड के आसपास के बाश‍िंदों की मुसीबतें कैसे हो कम, Ranchi Mayor ने बताया

रांची के झिरी में एक कचरा डंपिग यार्ड है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों को तरह-तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए मॉडल सुरभि ने कचरे पर कैटवॉक किया. सुरभि मिस झारखंड रह चुकी हैं. अब इस पर रांची की मेयर आशा लाकड़ा का कहना है कि शहर का विस्तार हो रहा है. ये समस्या हमारी नजर में है. हम इसे शहर से कहीं दूर आने वाले समय में शिफ्ट करने की कोशिश में हैं. इसके लिए राज्य से भी उन्होंने सहयोग करने की अपील की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement