एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू अलग-अलग शहरों में पहुंचकर समर्थन देने की अपील कर रही हैं. इस कड़ी में सोमवार (4 जुलाई) को वे झारखंड की राजधानी रांची पहुंचीं. जहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरेन से औपचारिक मुलाकात कर राष्ट्रपति चुनाव में अपने लिए समर्थन की अपील की. राज्य के सीएम हेमन्त सोरेन भी मौजूद रहे. इस दौरान द्रौपदी मुर्मू बेहद भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि उनकी रग में झारखंड का ही खून दौड़ता है. उनकी दादी यहां से थीं. NDA उम्मीदवार चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री से हुई बातचीत के बारे में बताते समय उनका गला रुंध गया. देखें और क्या बोलीं राष्ट्रपति उम्मीदवार.
NDA's presidential candidate Draupadi Murmu reached Ranchi on monday. Where she became very emotional. she said that Jharkhand blood runs in her veins. Her grandmother was from Jharkhand.