scorecardresearch
 
Advertisement

Dumka Case में नया खुलासा: आरोपी पहले भी चुका था अंकिता के घर पर हमला

Dumka Case में नया खुलासा: आरोपी पहले भी चुका था अंकिता के घर पर हमला

जब बचेंगी ही नहीं तो कैसे आगे बढ़ेगी बेटियां? सवाल बना हुआ है और साथ में बनी हुई है कुछ उम्मीदें. ऐसे उम्मीदें जो कहती हैं कि दुमका की बेटी अंकिता को इंसाफ मिलेगा. एसआईटी ने पूरे कांड का रिक्रिएशन किया लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि जिस आरोपी ने अंकिता को जिंदा फूंक दिया. वो इसके पहले भी कई बार अंकिता के घर पर हमला कर चुका था.

The SIT recreated the entire incident of Dumka. But the shocking thing is that the accused who burnt Ankita alive had attacked Ankita's house many times before this too. Ankita's brother-in-law has made some shocking revelations in the case.

Advertisement
Advertisement