भारत माता की जय के नारे, तिरंगा झंडा, ढोल, ताशे और पारम्पारिक अंदाज में भारतीय महिला हॉकी टीम की दो सदस्य निक्की प्रधान और सलीमा टेटे का रांची एयरपोर्ट पर बुधवार को स्वागत किया गया. दोनों को एक खुली जीप में एयरपोर्ट से मंत्रालय ले जाया गया. शाही अंदाज में हुए निक्की और सलीमा के स्वागत के समय एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों और चाहने वालों का भारी हुजूम इकट्ठा था. स्वागत और सौगातों से अभिभूत हॉकी खिलाड़ी सलीमा ने कहा कि ब्रॉन्ज मेडल नहीं मिल पाने का काफी दुख है. हालांकि, खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी. आजतक संवाददाता सत्यजीत कुमार की ये ग्राउंड रिपोर्ट.