scorecardresearch
 
Advertisement

झारखंड में भी black fungus के बढ़े केस, डॉक्टर्स के सामने हैं कौन से चैलेंज, जान‍िए

झारखंड में भी black fungus के बढ़े केस, डॉक्टर्स के सामने हैं कौन से चैलेंज, जान‍िए

देश कोरोना संकट से जूझ ही रहा है कि इस बीच म्यूकोरमायकोसिस संक्रमण यानि ब्लैक फंगस का एक और खतरा लोगों पर मंडराने लगा है. इस बीमारी से मस्तिष्क, फेफड़े और त्वचा पर भी असर देखने को मिलता है. इसके कारण आंखों की रोशनी भी चली जाती है. वहीं कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी तक गल जाती है. अगर समय रहते इसका उपचार नहीं किया गया तो मरीज की मौत हो जाती है. झारखंड में भी अब ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं जिस पर विशेषज्ञों ने चिंता जताई है. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement