scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Road Show in Deoghar: प्रधानमंत्री ने देवघर में किया रोड शो, पीएम के स्वागत में उमड़ी भीड़

PM Modi Road Show in Deoghar: प्रधानमंत्री ने देवघर में किया रोड शो, पीएम के स्वागत में उमड़ी भीड़

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं. दोपहर में मोदी झारखंड के देवघर पहुंचें जहां उन्होंने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. इसमें देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी शामिल है. इसके बाद वह बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. फिर शाम को मोदी बिहार पहुंचेंगे. यहां पीएम बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान, अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कि बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलेगा. देवघर में एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने रोडशो किया. इस दौरान भारी भीड़ पीएम के स्वागत के लिए उमड़ी और समर्थकों ने 'हर-हर मोदी' के नारे भी लगाए. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is on Jharkhand’s Deoghar visit on Tuesday, where he inaugurated multiple projects, including an airport. PM Modi Modi also laid foundation stones for various development initiatives. The prime minister, during the visit, will pay obeisance at Baba Baidyanath Dham Temple, one of the 12 Jyotirlingas. In his oration, PM Modi stated that with the blessings of Baba Vaidyanath, projects worth more than 16 thousand crore rupees have been inaugurated and the foundation stone has been laid. These will give a lot of impetus to Jharkhand's modern connectivity, energy, health, faith and tourism. He said that the government is turning scarcity into opportunities. Watch this video.

Advertisement
Advertisement