scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi in Jharkhand: झारखंड को 16000 करोड़ का मोदी-गिफ्ट, देवघर में पीएम मोदी की रैली

PM Modi in Jharkhand: झारखंड को 16000 करोड़ का मोदी-गिफ्ट, देवघर में पीएम मोदी की रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार के दिन देवघर को हजारों करोड़ की सौगात दी है. करीब 5 घंटे के दौरे पर झारखंड के देवघर पहुंचे पीएम मोदी ने जहां एयरपोर्ट का उद्घाटन किया, वहीं एम्स के इन-पेशेंट डिपार्टमेंट और ऑपरेशन थिएटर को भी शुरू किया. पीएम ने बाबा बैद्यनाथ के मंदिर तक लंबा रोड शो किया. इस दौरान वो गाड़ी से बाहर भी निकले और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. वहीं बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की. मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंन बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. देखिए ये वीडियो.

PM Modi reached Deoghar in Jharkhand on a tour of about 5 hours and inaugurated the airport, while also starting the in-patient department and operation theater of AIIMS. PM did a long road show to the temple of Baba Baidyanath. During this, he also got out of the car and accepted the greetings of the people. At the same time, worshiped in the Baidyanath Dham temple. PM Modi is the first Prime Minister of the country who offered prayers at the Baidyanath Dham temple. Watch this video.

Advertisement
Advertisement