scorecardresearch
 
Advertisement

PM Modi Speech in Deoghar: 'ज‍िसका श‍िलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं', देवघर में बोले पीएम

PM Modi Speech in Deoghar: 'ज‍िसका श‍िलान्यास करते हैं, उसका उद्घाटन भी करते हैं', देवघर में बोले पीएम

झारखंड दौरे पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ किया. इस दौरान बाबाधाम को पीएम मोदी की सौगात भी मिली. पीएम मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और कहा कि आम आदमी के लिए ये उड़ान योजना है. इसके बाद प्रधानमंत्री ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा की. पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ दरबार में करीब 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की. इसके बाद झारखंड के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देवघर में शिव भी हैं और शक्ति भी है. भारत आस्था-तीर्थ की धरती है. पहले सरकारें जाने के बाद योजनाएं पूरी हो पाती थीं. लेकिन हम जनता की पाई-पाई की कीमत समझते हैं. पहले की सरकारों में योजनाओं की घोषणा होती थी, फिर एक दो सरकार जाने के बाद एक-दो पत्थर लगा कर जाता था. पत्थर लटकता रहता था, दो-चार सरकारें चलने के बाद काई और आता, फिर वो ईंट लगाता था, पता नहीं कितनी सरकारें जाने के बाद वो योजना सामने दिखती थी. इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं. देखें पीएम मोदी का पूरा संबोधन.

Prime Minister Narendra Modi visited Jharkhand’s Deoghar on Tuesday, where he inaugurated multiple projects, including an airport. PM Modi Modi also laid foundation stones for various development initiatives. During this, PM performed road show, performed puja in Baidyanath temple. In his oration, PM Modi stated that Jharkhand has to wait for long for receiving the facilities. Now, 12 lakh underpriviledged people are getting their own houses. We are working on deprived areas. Jharkhand received free ration scheme. Watch complete address of PM Modi in this video.

Advertisement
Advertisement